लखनऊ, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश आवास विकास मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण ने एलडीए की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र जारी किया। एलडीए ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्माण एवं विकास व अर्जित आय के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने एलडीए की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र जारी किया। एलडीए की ओर से प्रभारी मुख्य अभियंता केके गौतम ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि शासन की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में अर्जित आय के लिए 1317.04 करोड़ रूपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष एलडीए ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए 1709.15 करोड़ रूपये की आय अर्जित की है। जोकि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है।
उन्होंने बताया कि एलडीए को सबसे ज्यादा आय ई-ऑक्शन से बेची गयी उन व्यावसायिक एवं आवासीय सम्पत्तियों से हुयी है। जिन पर कई वर्षों से भू-माफिया का अवैध कब्जा था। एलडीए ने सिलसिलेवार तरीके से अभियान चलाकर प्राधिकरण की इन बेशकीमती सम्पत्तियों से अवैध कब्जा हटवाया। जिसके बाद इन सम्पत्तियों का साइट प्लान तैयार कराके इन्हें ई-ऑक्शन में लगाया गया।
(Udaipur Kiran) / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश