जयपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर के दादिया गांव में पार्वती-कालसिंध-चंबल-ईआरसीपी’ (पीकेसी-ईआरसीपी) का शिलान्यास किया। इस परियोजना के शिलान्यास के बाद राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इसे अपना सपना साकार होने जैसा बताया।
मंगलवार को जयपुर में वाटिका रोड पर भजनलाल सरकार के ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ को लेकर बड़ी जनसभा हुई। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान को कई बड़ी सौगातें भी दी।
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज जयपुर के दादिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से हुए पूर्वी राजस्थान की महत्वाकांक्षी परियोजना पीकेसी-ईआरसीपी के शिलान्यास का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला। इस राष्ट्रीय परियोजना से पूर्वी राजस्थान में पेयजल और सिंचाई के संकट का समाधान होगा।
इस परियोजना का मूर्त रूप लेना मेरे लिए सपना साकार होने जैसा है। मैं जब जिला प्रमुख था तब से पूर्वी राजस्थान के लिए ऐसी परियोजना लाने की मांग पुरजोर ढंग से उठाता रहा हूं। मुझे संतुष्टि है कि मेरे जीते जी परियोजना आकार ले लेगी। मोदी की एक और गारंटी पूरी। बधाई राजस्थान!
पीएम मोदी ने मंगलवार को जयपुर में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में राजस्थान के लिए कई घोषणाओं का पिटारा खोला है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने बिजली, पानी, सड़क व रेलवे से जुड़ी 46 हजार करोड़ रुपए से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें सबसे खास पीएम मोदी द्वारा पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (पीकेसी-ईआरसीपी) का उद्घाटन करना रहा। क्योंकि इस योजना से राजस्थान के 21 जिले लाभान्वित होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित