—राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने की पहल,बोले—जाम से मिलेगी निजात
वाराणसी,11 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कैंट रेलवे स्टेशन से रोडवेज बस स्टैंड तक लगने वाले जाम की समस्या के निदान के लिए ऑटो रिक्शा कॉरिडोर बनेगा। राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बुधवार को कॉरिडोर के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। राज्यमंत्री ने शहर उत्तरी विधानसभा के डिठोरी महाल वार्ड में स्थित श्री विंध्यवासिनी कॉलोनी में दो करोड़ 6 लाख की लागत से बनने वाले सड़क के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस दौरान महापौर अशोक तिवारी भी मौजूद रहे।
निर्माण कार्यो के शिलान्यास के बाद राज्यमंत्री ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन से रोडवेज बस स्टैंड तक ऑटो रिक्शा कॉरिडोर बनने से इस क्षेत्र में लगने वाली जाम के समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का आज शिलान्यास किया गया है, उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ 3 माह के अंदर पूर्ण कराया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता अरविंद सिंह, पार्षद सुशील गुप्ता, अरविंद सिंह, बलराम कनौजिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीरत्न मौर्य आदि भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी