Haryana

सोनीपत: गली में 60 लाख रुपये की लागत से सीवरेज लाइन डालनी शुरु

23 Snp-7     सोनीपत: विकास कार्य की जानकारी देते हुए         विधायक निखिल मदान

-विकास में कोई कमी

नहीं रहने दी जाएगी: निखिल मदान

सोनीपत, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत विधायक निखिल मदान ने कहा है कि जिले के विकास में

किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कई विकास परियोजनाओं

पर कार्य किया जा रहा है और सीवरेज तथा पेयजल आपूर्ति की समस्याओं को प्राथमिकता से

हल किया जाएगा। विधायक ने आश्वासन दिया कि शहर में कोई भी सड़क या गली टूटी हुई नहीं

रहेगी।

यह बातें उन्होंने बुधवार को ट्यूलिप अस्पताल वाली गली में

60 लाख रुपये की लागत से सीवरेज लाइन डालने और गली को सीमेंट कंक्रीट से पक्का करने

के कार्य के शुभारंभ के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास

कार्य बिना किसी भेदभाव के हो रहे हैं, और आने वाले समय में इन कार्यों को और तेजी

से आगे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने संबंधित वार्ड पार्षदों को विकास कार्यों की निगरानी

करने का निर्देश दिया और ठेकेदारों को लापरवाही बरतने पर सख्त चेतावनी दी। इस मौके

पर विभागीय अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। ट्यूलिप अस्पताल से डॉ अनुराग

अरोड़ा, टीपी स्कीम वेलफेयर प्रधान गोपाल खत्री व उप-प्रधान राजबीर जोगी, वार्ड नम्बर

10 के पार्षद महेश लूथरा, निरंजन कुमार, विभागीय अधिकारियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति

उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top