हिसार, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट के सामने बन रहे अत्याधुनिक शमशान घाट परम मोक्ष धाम के साथ निर्माणाधीन भव्य मंदिर कि आधारशिला रखी गई। मंदिर की नींव प्रमुख समाजसेवी साहिल गोयल ने रखी।
नींव से पूर्व साहिल गोयल के पूरे परिवार ने रविवार को भूमि पूजन करके कार्यक्रम में भाग लिया। परम मोक्ष धाम समिति के अध्यक्ष महावीर सैनी, महासचिव ईश्वर नाटा व कोषाध्यक्ष वीरभान बंसल ने बताया कि पांच एकड़ में बन रहे श्मशान घाट के साथ लगभग सवा एकड़ जमीन में मंदिर का निर्माण किया जाएगा जो इस क्षेत्र का एक बेहतरीन दर्शनीय मंदिर होगा।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व मेयर गौतम सरदाना, अमित सिंगल, मंदिर की प्लानिंग व डिजाइनिंग कर रहे वास्तु आर्किटेक्ट सत्यपाल अग्रवाल उनकी टीम में शामिल डिजाइनर रमन गोदारा, प्रीति मित्तल, अदिति पारीक, ठेकेदार संजय सिंगला, पवन गर्ग असरांवा वाले, मनीराम गोयल, सत्यप्रकाश आर्य, बलराज मलिक, परम मोक्ष धाम समिति के सभी पदाधिकारी नंदलाल चौपड़ा, वेदप्रकाश जैन, मक्खन लाल, हरिसिंह सांखला, संदीप जैन, अलीशेर, अशोक शर्मा, राजेन्द्र बंसल सहित सदस्य व शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर