HEADLINES

वकीलों ने चीफ जस्टिस काे ईमेल भेजकर की न्यायमूर्ति शेखर यादव पर कार्यवाही की मांग

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज, 10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव के भाषण को लेकर हाईकोर्ट के वकीलों ने मुख्य न्यायमूर्ति को ईमेल के माध्यम शिकायती पत्र भेजा है।

केके राय, राजवेंद्र सिंह, चार्ली प्रकाश एवं मो नईम सिद्दीकी के हस्ताक्षर से भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव का भाषण भारतीय संविधान एवं संवैधानिक मूल्यों में अविश्वास प्रकट करने की सार्वजनिक घोषणा है, जो संविधान की शपथ का साशय खुला उल्लंघन है।

न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव के भाषण से स्पष्ट है कि वह निष्पक्ष होकर न्यायिक कार्य को जारी नहीं रख सकते और नागरिकों के मौलिक अधिकारों का इनके द्वारा हनन होगा। इनकी सोच संविधान के मूल्यों के विपरीत है। इन अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायमूर्ति से आग्रह किया है कि न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव के भाषण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top