Madhya Pradesh

इंदौर में वकीलों ने किया चक्काजाम, सड़क पर बैठकर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इंदौर में वकीलों ने किया चक्काजाम, सड़क पर बैठकर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इंदौर, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । इंदौर में शनिवार को हाईकोर्ट चौराहे पर वकीलों ने तीन घंटे तक चक्काजाम किया। प्रदर्शन के दौरान उनकी एक टीआई से झड़प भी हुई। टीआई ने भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

दरअसल, होली पर कुलकर्णी का भट्‌टा का रहने वाला राजू उर्फ कालू गौड़ (50) एक्टिवा से मंदिर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दो बच्चे रंग खेल रहे थे। उन्होंने राजू पर रंग उड़ाया। उसने बच्चों को रोका तो अरविंद जैन वहां आए।

राजू ने उन्हें बच्चों को समझाने के लिए कहा तो विवाद करने लगा। इसके बाद उसके दोनों लड़के अपूर्व और अर्पित वहां आ गए और युवक से मारपीट शुरू कर दी। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर रहे वकीलों को डंडे से पीटा था। वकीलों की मांग थी कि पुलिसकर्मियों ने भी साथी वकीलों से मारपीट की। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए। डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने प्रारंभिक जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।

हाईकोर्ट के वकील अपूर्व जैन ने बताया कि हमने डीसीपी से कहा कि पुलिसकर्मियों ने भी हमारे साथ मारपीट की है। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए। अगर सोमवार को एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो हम फिर से उग्र आंदोलन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे।

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप लगे हैं। प्रारंभिक जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि शुक्रवार से ही पूरे मामले की जांच चल रही है। इसमें मारपीट करने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को जल्दी सस्पेंड किया जाएगा वकीलों ने यह भी मांग रखी की शराब पीकर आने वाले टीआई जितेंद्र सिंह यादव की जांच की जाए। उनका मेडिकल कराया जाए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top