Uttar Pradesh

रजिस्ट्री दफ्तर बाहर बनने का वकीलों ने किया विरोध,रजिस्ट्री कार्य हुए बंद

फ़ोटो

बाराबंकी, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । रजिस्ट्री दफ्तर तहसील से बाहर बनाने का वकीलों ने विरोध कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम को सौंपा तथा रजिस्ट्री व न्यायिक कार्य से विरत रहे। निर्णय यह भी लिया गया कि जब तक हो रहे निर्माण कार्य को रोका नहीं गया तब तक न्यायिक कार्य व रजिस्ट्री नहीं होंगी।

रामनगर तहसील से दूर रजिस्ट्री भवन बनने की कवायद शुरु होने पर तहसील बार एसोशिएशन का विरोध तेज हो गया है। सोमवार को आम सभा की बैठक मे लिए गए निर्णय के अनुसार मंगलवार को बैनामा,वसीयत नहीं हुए व एस डी एम को ज्ञापन दिया गया। अध्यक्ष शिव प्रकाश अवस्थी ने बताया कि तहसील में जंहा रजिस्ट्री ऑफिस चल रहा है वंहा पर्याप्त जगह है। इसे विस्तार देकर ऑफिस यहीं बनाया जाए ताकि किसानों व अधिवक्ताओं को रजिस्ट्री कार्य के लिए तहसील से एक किमी दूर न जाना पड़े ।

ज्ञापन देते समय महामंत्री सुरेश त्रिपाठी,शिव कुमार सिंह,राकेश कांत मिश्रा,कुलदीप शुक्ला,राम कुमार सोनी,वेद प्रकाश श्रीवास्तव,सुरेश मिश्रा आदि सभी अधिवक्ता शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top