Uttar Pradesh

अधिवक्ता राजेश सिंह हत्या मामले में वकीलों ने जताया रोष,जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग

जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए वकील

कानपुर, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । अधिवक्ता राजेश सिंह की हत्या के मामले में वकीलों ने विरोध जताते हुए मृतक वकील की हत्या का मुकदमा फ़ास्ट ट्रैक में चलाने व उनके परिवार की आर्थिक सहायता करने की मांग रखी है। साथ ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन कानून लागू करने के लिए गुरूवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह से कलेक्ट्रेट सभागार में मिलकर ज्ञापन दिया हैं। वहीं अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले का कड़ा विरोध जताया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि वकीलों द्वारा अधिवक्ता राजेश सिंह की हत्या के विरोध में मुझे ज्ञापन के ज़रिये अवगत कराया है। उनकी मांग है कि मृतक अधिवक्ता के परिजन को कम से कम एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। राजेश सिंह की हत्या में शामिल दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध फ़ास्ट ट्रैक न्यायालय में कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करवाई जाए। इसके अलावा अधिवक्ताओं के ऊपर हो रहे हमलों, हत्याओं एवं झूठे मुकदमे आदि की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।

उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवं भय मुक्त वातावरण के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराया जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि उक्त मांगे ना पूरी होने तक कानपुर के समस्त अधिवक्ता हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top