-बार एसोसिएशन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित
झज्जर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली पर्व को लेकर बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ की ओर से दीपावली के उपलक्ष्य में शुक्रवार रात को पहली बार दीप महोत्सव व कवि सम्मलेन का आयोजन हुआ। इसमें न्यायापालिका अधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जाने-माने कवियों ने अपनी हास्य, व्यंग्य पर आधारित कविताओं से समारोह में मौजूद उपस्थितन को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
दीप महोत्सव में मुख्य तौर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया, जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, प्रिंसीपल जज फैमिली कोर्ट भावना जैन, एस.डी.जे.एम. सोनिया सोकंद, एस.डी.एम. परमजीत चहल, जे.एम.आई.सी. आशिमा गर्ग ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ के प्रधान सत्यवान राठी ने की। प्रधान सत्यवान राठी ने बार एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ मिलकर बार की तरफ से सभी अतिथियों का बुक्के भेंट कर, शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया, जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा व एसोसिएशन प्रधान व पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वहीं बार की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ताओं को जिन्हें वकालत में 40 साल से ज्यादा अनुभव हो चुका है उन्हें शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता रामेहर राठी, पूर्व प्रधान बिजेंद्र राठी, राजेंद्र काद्यान, उमेद सिंह दहिया, तेजबीर गुलिया, प्रताप सिंह मलिक, रणबीर मान, बलबीर सिंह, सुखबीर जून, रामफूल चौधरी, भीम सिंह दलाल, नरेंद्र छिल्लर, आरके मजीठिया व अन्य कई शामिल रहे। इन सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया व जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। उधर कार्यक्रम में सहयोग करने वालों का सभी सम्मान किया। इसके बाद कार्यक्रम में हास्य कवि सम्मेलन हुआ, इसमें जाने माने हास्य कवि अरुण जैमिनी, अनिल अग्रवंशी, जगबीर राठी, मास्टर महेंद्र झज्जर, खुशबू शर्मा, सुंदर कटारिया ने चुटकलों, व्यंग्य, हास्य पर आधारित अपनी रचनाओं, कविताओं से उपस्थितजन की खूब वाहवाही लूटी। जिला सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने कहा कि बार व बेंच में आपसी तालमेल रहना चाहिए। हमें त्यौहार आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ मनाने चाहिए। उन्होंने बार एसोसिएशसन की ओर से आयोजित हुए इस कार्यक्रम की सराहना की।
जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बार एसोसिएशन की इस पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि हमें मिलजुल कर त्यौहारों की खुशियां मनानी चाहिए। उन्होंने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आह्वान भी किया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य करने वाले साथी वकील संदीप सोलंकी को 500 पौधे रोपित कर उनकी समय-समय पर देखभाल करने पर उन्हें सम्मानित भी किया। दीप महोत्सव का मंच संचालन वकील पूर्व प्रधान सतीश छिकारा, वर्तमान सचिव राजदीप छिल्लर व पूर्व सचिव रविन छिल्लर ने किया। बार एसोसिएशन के संदीप कौशिक उप प्रधान, सौरभ शर्मा संयुक्त सचिव, रंजीत राठी कोषाध्यक्ष के अलावा सुरेंद्र लोहचब, सुरेश कौशिक, राकेश वत्स, कृष्ण यादव, विजय छिल्लर, सोमवती कादयान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज