Haryana

पानीपत: गोली मारने की धमकी देने वाले आरोपी के न पहुंचने पर वकीलों ने टाला अपना फैसला

ठेकेदार सुरेंद्र जागलान माफी मांगते हुए

पानीपत, 3 मई (Udaipur Kiran) । शहर में पार्किंग फीस के लिए वकीलों से मारपीट करने, अपहरण का प्रयास करने की कोशिश करने समेत जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी शनिवार को बार एसोसिएशन पहुंचे। गोली मारने की धमकी देने वाले आरोपी के नहीं पहुंचने से मामला पेंडिंग में रखा गया। पार्किंग ठेकेदार अपने गांव नौल्था के मौजिज लोगों के साथ पहुंचे थे। ग्रामीणों ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगी, साथ ही आरोपियों को भी माफी देने की मांग रखी थीं।

हालांकि एक आरोपी ठेकेदार सुरेंद्र जागलान ने माफी मांगी, जिस पर बार माफी देने को भी तैयार हो गया था। लेकिन गोली मारने की धमकी देने वाला आरोपी काफी देर इंतजार के बाद भी माफी मांगने नहीं पहुंचा। जिसके बाद इस माफीनामा को सोमवार के लिए पेडिंग रख लिया गया।

बार एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र दूहन ने बताया कि आज अचानक ही पंचायत आई थी। आपातकालीन मीटिंग में सभी वकील भी नहीं पहुंच पाए। वहीं, सभी आरोपी भी माफी मांगने नहीं आए थे। जिसके चलते बार किसी सिरे पर नहीं चढ़ी। अब इसमें 9 सदस्यीय वकीलों की कमेटी गठित कर दी गई है। सोमवार सुबह 10 बजे दोबारा से बार मीटिंग रखी गई है। जिसमें आगामी फैसला लिया जाएगा। कमेटी में केसी शर्मा, महेंद्र, शेर सिंह खर्ब, मुख्तार गुलिया, ओपी जागलान, सुरेंद्र भारद्वाज, सुरेश छौक्कर, वेदपाल कादयान और जेपीएस राठी शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top