Uttar Pradesh

गाजियाबाद में हुए लाठीचार्ज का विरोध, न्यायिक कार्य से विरत रहे वकील 

गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में मुरादाबाद कलेक्टेट मे प्रदर्शन करते अधिवक्ता

मुरादाबाद, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अधिवक्ता बीते दिनों गाजियाबाद में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के बैनर तले सभी अधिवक्ता न्यायालयों में पूर्णतया न्यायिक कार्य से विरत रहे और जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश को अपना मांग पत्र भेजा।

दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा व महासचिव अभिषेक भटनागर ने कहा कि बीती 29 अक्टूबर को गाजियाबाद जिला जज के न्याय कक्ष में जिला जज गाजियाबाद के उग्र आदेश पर पुलिस द्वारा गाजियाबाद के निहत्थे अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किया गया था। इस घटना के विरोध में आज गाजियाबाद बार एसोसिएशन द्वारा प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन से मांगे गए समर्थन के फलस्वरूप पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति के आह्वान पर दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद, गाजियाबाद बार एसोसिएशन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में न्यायालयों में पूर्णतया न्यायिक कार्य से विरत रहे और राज्यपाल के नाम अपना मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top