
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की मंजूरी की मांग को लेकर अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी को सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने पत्र लिखा है। सुप्रीम कोर्ट के वकील ब्रजेश सिंह ने अटार्नी जनरल से निशिकांत दूबे और पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक अंगमित्रा पॉल के खिलाफ भी अवमानना की कार्रवाई चलाने की मांग की है।
आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में भी एक वकील ने जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष निशिकांत दूबे के बयान को कोर्ट के संज्ञान में लाने की कोशिश की। तब जस्टिस गवई ने वकील से पूछा कि आप क्या चाहते हैं। तब वकील ने कहा कि हम निशिकांत दूबे के खिलाफ अवमानना का मामला चलाने की मांग करते हैं। तब कोर्ट ने कहा कि इसके लिए प्रक्रिया निर्धारित है। कोर्ट से पूछने की क्या जरूरत है, अटार्नी जनरल से सहमति की जरूरत होती है।
———–
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
