CRIME

वकील हत्याकांड : दोस्त की पत्नी से निकाह करना चाहता था हत्यारा, गिरफ्तार

आरोपी

जालौन, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के नदीगांव थाना क्षेत्र में 18 दिसम्बर को मिले युवक के शव की शिनाख्त व हत्या के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। पत्नी के अवैध संबंध के चलते दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर शव को जंगल में गड्ढे में फेंक दिया था।

युवक का शव नदीगांव के जंगल में गड्ढे में मिला था। मृतक की पहचान वकील पुत्र मुन्ना के रूप में हुई थी। पत्नी चांदनी ने कोंच थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने कैलिया बाईपास से ताहिर व उसके भाई अख्तर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में ताहिर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वकील उसका दोस्त था, इसलिए उसका उसके घर पर आना-जाना था। इसी बीच उसकी वकील की पत्नी से नजदीकियां बढ़ गईं और दाेनाें के बीच संबंध बने गए। ताहिर ने वकील की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि वह उसकी पत्नी से शादी करना चाहता था।

ताहिर ने घटना से पहले वकील को शराब पिलाई और जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए गहरे गड्ढे में फेंक दिया था। पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और ई-रिक्शा बरामद कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top