Chhattisgarh

वकील ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

mritak rishi tiwari

जगदलपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना काेतवाली क्षेत्र अंर्तगत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक वकील ऋषि तिवारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को बीते रविवार रात को लगी, जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भेज दिया जिसका आज साेमवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी ऋषि तिवारी उम्र लगभग 40 वर्ष पेशे से वकील थे, अपनी पत्नी, मां और बच्चों के साथ रहते थे। रविवार को बेटी के जन्मदिन होने के कारण घर में तैयारी चल रही थी, इसी बीच पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और ऋषि गुस्से में आकर अपने कमरे में दोपहर को चला गया। पत्नी व मां ने इस ओर ध्यान नहीं देते हुए अपने काम में लग गए। रात तक जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ और दरवाजे पर दस्तक दी। लगातार दस्तक के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो आस-पास के लोगों को बुलाकर दरवाजे को तोड़ा गया, जहां ऋषि फंदे में लटका हुआ था। इसके बाद शव को उतारने के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद का कहना है मामले की जानकारी लगते ही देर रात हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया जिसके बाद आज साेमवार सुबह शव परिजनाें काे साैंपा गया।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top