CRIME

फर्जी तरीके से दस्तावेज लगा पास कराया लाेन, काेर्ट के आदेश पर मुकदमा

फाॅड

हरिद्वार, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । रुड़की में फर्जी तरीके से एक व्यक्ति के दस्तावेज लगाकर दूसरा लोन पास कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि उसने एक मोबाइल फाइनेंस कराया था, जिसके एवज में दस्तावेज जमा किए थे। उन्हीं दस्तावेज पर अन्य किसी और की फोटो लगाकर दूसरा लोन पास कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

दरअसल, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहेडेकी सैदाबाद गांव निवासी राजू नामक व्यक्ति ने रुड़की में एक दुकान से गत वर्ष एक मोबाइल किश्त पर लिया था। किश्त बनाते वक्त उसने अपना आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, पैन कार्ड और डेबिट कार्ड दुकानदार को दिए थे। इसी के साथ दुकान पर मौजूद फाइनेंसकर्मी ने दस्तावेजों पर उसके हस्ताक्षर भी कराए थे। इसके बाद उसकी पहली किश्त 1912 रुपये कटी। इसके दो घंटे बाद उसके फोन पर 4349 रुपये अतिरिक्त कटने का मैसेज आया ताे वह दुकान पर आया और दुकानदार से ज्यादा रकम कटने की जानकारी ली। दुकानदार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी बिना अनुमति के दूसरा लोन किसी और फाइनेंस कंपनी से कराया गया है और उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद पीड़ित फाइनेंस कंपनी में गया, जहां से उसका दूसरा लोन किया गया था। ब्रांच मैनेजर ने बताया कि उसने एक फोन किसी दूसरे टेलीकॉम कम्युनिकेशन से फाइनेंस कराया है। जब ब्रांच मैनेजर ने उसे दस्तावेज दिखाए तो उसके दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई थी। पीड़ित के आधार कार्ड पर किसी और का फोटो लगाकर लोन कराया गया था।

पीड़ित ने मामले की शिकायत रुड़की गंगनहर कोतवाली और एसएसपी हरिद्वार से भी की। वहीं मामले में कोई कार्रवाई न होने पर उसने कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top