Haryana

सोनीपत में लॉरेंस गैंग का गुर्गा अंकित नरवाल गिरफ्तार 

सोनीपत: एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कुख्यात         गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बदमाश अंकित नरवाल
एसटीएफ         के डीएसपी इंदिवर ने जानकारी देते हुए

-जाली पासपोर्ट से विदेश भागने की

कोशिश, एसटीएफ ने काबू किया

सोनीपत, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

सोनीपत

एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश अंकित नरवाल शनिवार को गिरफ्तार

किया है। आरोप है कि उसने फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने की योजना बनाई थी। बरोदा

थाना क्षेत्र में फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में उसके खिलाफ पहले ही मामला दर्ज

था। फिलहाल उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

अंकित

नरवाल का नाम दिसंबर 2019 में सेक्टर-15 चंडीगढ़ में हुए डबल मर्डर में सामने आया था।

आरोप है कि उसने दो छात्रों, विनीत और अजय, की गोली मारकर हत्या की थी। यह घटना एक

पुरानी रंजिश के चलते हुई थी, जिसमें विवाद के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की

थी। उस समय अंकित बीए का छात्र था और बाद में वह लॉरेंस गैंग से जुड़ गया।

तीन साल

पहले अंकित नरवाल और उसके साथी प्रभात त्यागी पर बुड़ैल जेल में विचाराधीन कैदी फिलिप

जैकब से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला भी दर्ज हुआ था। फिलिप जैकब को रेमडेसिविर

इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

डीएसपी

इंदिवर ने बताया कि फर्जी पासपोर्ट बनवाने में किस-किस ने मदद की, इसका पता लगाया जा

रहा है। अंकित को पासपोर्ट बनाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करने का दोषी पाया

गया है। एसटीएफ इस मामले में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।अंकित नरवाल की गिरफ्तारी लॉरेंस गैंग के नेटवर्क

पर कड़ा प्रहार है। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान कई और महत्वपूर्ण जानकारियां

मिलने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top