HimachalPradesh

हिमाचल में खराब हो रही कानून-व्यवस्था की हालत : भाजपा

Sumit sharma

शिमला, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । विपक्षी दल भाजपा ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सत्ताधारी कांग्रेस सरकार की घेराबंदी करते हुए आरोप लगाया है कि हिमाचल में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है औऱ मुख्यमंत्री के गृह जिला में भी आपराधिक घटनाए बढ़ रही हैं।

प्रदेश भाजपा सचिव एवं संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के प्रभारी सुमित शर्मा ने रविवार को एक बयान में कहा कि हमीरपुर जिला के थाना क्षेत्र नादौन की सनाही पंचायत के तेलकड़ गांव में घर में पुलिस की दबिश से आहत व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। स्वजन ने आरोप लगाया है कि एक ग्रामीण ने अवैध हथियार रखने की झूठी शिकायत दी थी। आत्मसम्मान आहत होने से 49 वर्षीय रघुवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय स्वर्ण सिंह ने पुलिस के जाने के आधे घंटे के भीतर ही कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।

उन्होंने कहा कि हमीरपुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का गृह जिला है और वहां पर इस प्रकार की वारदातें बढ़ती चली जा रही है। मुख्यमंत्री ने अभी तक इस वारदात पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही की मांग नहीं की है और यह मामला कितना संवेदनशील है इसका तो मामले के तथ्य स्वयं साक्षी है। पहले भी मुख्यमंत्री के जिले की कई घटनाएं सामने आई है पर सरकार उन मामलों पर भी चुप रही।

उन्होंने कहा कि 13 जुलाई को जिला हमीरपुर के थाना बड़सर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था। युवक के साथ एक दिन पूर्व मारपीट हुई, अगली रात को युवक की मौत हो गई थी। वारदात के बाद नशा मुक्ति केंद्र के संचालक फरार बताया जा रहा है। नशा मुक्ति केंद्र के संचालक की पहचान तुषार निवासी भोरंज के रूप में हुई थी। हमीरपुर में क्या नशा मुक्ति केंद्र में भी क्राइम को संरक्षण मिल रहा है, यह अपने आप में एक बड़ी बात है। इसी प्रकार 20 जुलाई को जिला हमीरपुर में थाना नादौन के तहत तेलकड़ गांव में व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था। मृतक की पहचान तेलकड़ निवासी रघुवीर सिंह के तौर पर हुई थी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top