West Bengal

तृणमूल के कुशासन के कारण राज्य में कानून-व्यवस्था बदहाल : शुभेंदु

कोलकाता, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल की हालिया तनावपूर्ण स्थिति को लेकर तृणमूल सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि पश्चिम बंगाल का सामाजिक ढांचा ध्वस्त हो चुका है। ममता बनर्जी का कुशासन और तुष्टिकरण की राजनीति पश्चिम बंगाल को जला रही है। पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश जैसा धार्मिक उत्पीड़न चल रहा है, जिसका शिकार हिंदू हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में उग्रवादी कट्टरपंथियों द्वारा भड़काए गए आंदोलन के नाम पर हिंसा के डर से 400 से अधिक हिंदू हिंसा के डर से नदी पार कर मालदा के वैष्णवनगर के देवनापुर-शोभापुर ग्राम पंचायत के पार लालपुर हाई स्कूल में शरण लेने को मजबूर हुए हैं। ममता बनर्जी की वोट बैंक की राजनीति और तुष्टीकरण ने कट्टरपंथियों को इस हद तक प्रोत्साहित कर दिया है कि हिंदुओं को जीवित रहने के लिए अपने परिवारों के साथ अपनी ही जमीन छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

विपक्ष के नेता ने आगे लिखा कि मैं मुर्शिदाबाद जिले में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस और जिला प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि वे वहां रहने वाले हिंदुओं के जीवन, आजीविका और सुरक्षा को तुरंत सुनिश्चित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top