Haryana

हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह पंगु:अर्जुन चौटाला

अर्जुन चौटाला विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से संपर्क करते हुए

विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से साधा संपर्क

बोले इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार होगी सत्तासीन

सिरसा, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । वर्तमान भाजपा शासन में प्रदेशभर में अपराधों के ग्राफ में जो बढ़ौतरी हुई है, वह पूरे देश में हरियाणा के लिए शर्मनाक है। आईएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन चौटाला गुरुवार को रानियां हलके के गांव भंबूर, भंबूर खुर्द, मंगाला, ढाणी काहन सिंह, टीटूखेड़ा, नानकपुर, चकराइयां, चकसाहिबा, मौजदीन, गिदड़ांवाली, ढाणी प्रताप सिंह व ओटू में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में आज कोई भी जिला सुरक्षित नहीं है और व्यापारियों, राजनेताओं से फिरौती मांगी जा रही है जिससे प्रमाणित होता है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पंगु हो चुकी है। अर्जुन चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार सिरसा जिले से राजनीतिक रंजिश रखकर काम कर रही है और इसी वजह से यहां बिजली, पानी के अभाव के साथ-साथ किसानों को नकली खाद व बीज आदि का वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसानों को नकली खाद व बीज आदि के वितरण में शासन के नेताओं का हाथ है क्योंकि नकली सामान बेचने वालों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जिससे प्रमाणित होता है कि उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। अर्जुन चौटाला ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी और आमजन की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ सुभाष नैन, धर्मवीर नैन, बब्बल सिंह, रणधीर जोधकां, बसपा से पन्नालाल व गुरदीप कंबोज मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर शर्मा

Most Popular

To Top