
कठुआ 10 मार्च (Udaipur Kiran) । कठुआ जिले को मानो किसी की नजर ही लग गई हो कठुआ जिला अमन शांति और आपसी भाईचारे की मिसाल के लिए जाना जाता था, लेकिन पिछले सप्ताह भर से कठुआ जिला में कई आंतकी वारदातों के साथ-साथ आपसी रंजिश के चलते सरेआम गोली कांड जैसी वारदातें सामने आ रही हैं।
ताजा मामला सोमवार का है जहां पर कठुआ जिला मुख्यालय से मात्र 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर जंगलोट गांव में स्थित बलियां तलाई क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते गोलियां चलाई र्गइं। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जीएमसी कठुआ लाया गया। कठुआ जिला में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिले के ऊपरी क्षेत्र में बीते दिनों शादी समारोह में शामिल होने गए तीन व्यक्ति गायब हो जाते हैं जिसके दो दिन के बाद तीनों के शव एक नाले से बरामद किए गए। ठीक उससे अगले दिन बीते शनिवार को भी दो बच्चे राजबाग पुलिस थाना अधिकार क्षेत्र से गायब होते हैं जिनका भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं सोमवार को जिला मुख्यालय से मात्र कुछ ही दूरी पर बलियां तलाई गांव में सरेआम गुंडागर्दी का खेल देखने को मिला। जहां पर कुछ बदमाशों ने सरेआम गोलियां चलाई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जीएमसी लाया गया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि कुछ बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और स्कॉर्पियो गाड़ी से निकले और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन उसके बाद बेसबॉल से उन पर हमला कर दिया। वही पीड़ित परिवार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। रिटायर्ड एसपी सरदार खान ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार जो रिटायर्ड भारतीय सेना के जवान हैं, के साथ दो अन्य पर सरेआम फायरिंग की गई। उन्होंने कठुआ पुलिस से मांग की है की इन बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर इन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं कठुआ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्जकर एक को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
