शिमला, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और कांग्रेस सरकार को इस समस्या के समाधान की कोई चिंता नहीं है। सरकार का पूरा ध्यान केवल अपनी व्यवस्था को बचाने पर केंद्रित है।
केसीसीबी में 20 करोड़ रुपये का घपला
सुखराम चौधरी ने ऊना जिले के केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) की ऊना शाखा में हुए 20 करोड़ रुपये के ऋण घोटाले का मामला उठाते हुए कहा कि बैंक प्रबंधन ने नियमों को ताक पर रखकर एक होटल कारोबारी को यह ऋण दिया। इस प्रक्रिया में बैंक ने अपनी ऋण नीति, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और नाबार्ड के दिशानिर्देशों की सरेआम अवहेलना की।
सहकारिता सचिव की शिकायत पर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) ने होटल कारोबारी युद्ध चंद बैंस और बैंक अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
निजी कॉलेज पर गंभीर आरोप
सुखराम चौधरी ने हमीरपुर जिले के एक निजी कॉलेज का मामला भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान प्रशिक्षु शिक्षकों को नैतिकता का पाठ पढ़ाता है, लेकिन खुद फर्जीवाड़े में फंसा हुआ है। संस्थान पर आरोप है कि उसने फर्जी अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र तैयार कर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीईएलईडी) पाठ्यक्रम की मान्यता प्राप्त की।
जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अग्निशमन विभाग ने ऐसा कोई प्रमाणपत्र जारी नहीं किया था। सुखराम ने कहा कि यह मामले प्रदेश में फैले व्यापक भ्रष्टाचार को दर्शाते हैं।
हर विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला
सुखराम चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार की जड़ें प्रदेश के हर विभाग में गहरी हो चुकी हैं। उन्होंने पानी की पाइपलाइन, बिजली आपूर्ति, शराब, ईंट, रोड़ी, पत्थर और बजरी जैसे क्षेत्रों में भ्रष्टाचार का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार इन मामलों में पूरी तरह से मौन है।
कानून व्यवस्था पर सवाल
सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में हर रोज बढ़ रहे अपराध और भ्रष्टाचार के मामले चिंताजनक हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को सुधारने के बजाय केवल अपनी राजनीतिक व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त है।
जनता को भुगतना पड़ रहा खामियाजा
सुखराम ने कहा कि कांग्रेस सरकार की लापरवाही का खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार कानून व्यवस्था सुधारने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए तत्काल कदम उठाए।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा