Bihar

बिजली के बड़े उपभोक्ताओं के लिए सिंगल विंडो समाधान, संग्रहण पोर्टल की शुरुआत 

पटना, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में औद्योगिक-सरकारी बिजली उपभोक्ताओं के लिए संग्रहण पोर्टल (sangrahan.bsphcl.co.in) की शुरुआत की गई। यह पोर्टल खास तौर पर सरकारी विभागों, केंद्रीय-राज्य पीएसयू, निजी संगठनों और बड़े उपभोक्ताओं को उनके कई बिजली कनेक्शनों के बिल प्रबंधन और भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

संग्रहण पोर्टल एक एकीकृत मंच प्रदान करता है, जहां उपभोक्ता अपने सभी कनेक्शनों का चयन कर भुगतान कर सकते हैं।

पोर्टल में लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड बनाना, बिजली कनेक्शनों की टैगिंग-अनटैगिंग और मास टैगिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं। उपभोक्ता टैग किए गए सभी कनेक्शनों और उनके बकाया राशि को एक ही जगह देख सकते हैं। साथ ही कई बिलों को समेकित कर एक ही बार में भुगतान कर सकते हैं। इसमें विभिन्न डिजिटल भुगतान एवं आरटीजीएस-एनईएफटी की सुविधा दी गई है, जिससे उपभोक्ता

सुगमता से अपनी बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।

संग्रहण पोर्टल उपभोक्ताओं के लिए समय और प्रयास की बचत करता है। साथ ही समेकित बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करता है और विभिन्न भुगतानों को स्वतः अपडेट करता है। डिस्कॉम के लिए यह पोर्टल मैनुअल रसीदों की आवश्यकता को समाप्त करता है। साथ ही आसान सुलह प्रक्रिया सुनिश्चित करता है और सरकारी विभागों एवं बड़े उपभोक्ताओं से भुगतान संग्रह को स्वचालित करता है। फिलहाल, यह पोर्टल केंद्रीय-राज्य पीएसयू, निजी संगठन और बड़े उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। बिहार सरकार के विभागों को इस पोर्टल का उपयोग वित्तीय वर्ष के अंत तक उपलब्ध कराया जाएगा।

इस बाबत

ऊर्जा सचिव एवं सीएमडी बीएसपीएचसीएल पंकज कुमार पाल ने बताया कि संग्रहण पोर्टल हमारे उपभोक्ताओं और डिस्कॉम के बीच एक डिजिटल सेतु का काम करेगा। यह न केवल बड़े उपभोक्ताओं के लिए बिल भुगतान को सरल बनाएगा, बल्कि पारदर्शिता और दक्षता को भी बढ़ावा देगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top