

इंफाल, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने इंफाल-गुवाहाटी-इंफाल (सुबह), इंफाल-कोलकाता-इंफाल (शाम) और इंफाल-डिमापुर-इंफाल नई उड़ान सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह सेवाएं मणिपुर के लोगों के लिए कनेक्टिविटी और पहुंच में सुधार के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।
उन्होंने आज बताया कि ये उड़ानें राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित ‘वायबिलिटी गैप फंडिंग’ योजना के तहत एलायंस एयर द्वारा संचालित की जाएंगी और इन मार्गों पर किराया अधिकतम् 5000 रुपये तक सीमित रहेगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम एमएनके को देशभर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने में उनके सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद् दिया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
