उदयपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सेवा भारती चित्तौड़ प्रांत के सेवा भारती चिकित्सालय उदयपुर महानगर ने देवी अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चल चिकित्सालय (मोबाइल वैन) सेवा का शुभारंभ किया।
यह कार्यक्रम 26 दिसंबर को प्रांत संगठन मंत्री गोविंद के सानिध्य में आयोजित हुआ। शुभारंभ सेवा भारती चिकित्सालय के निदेशक विवेक बोहरा ने किया। इस अवसर पर डॉ. वल्लभ पारिख, डॉ. ऋषभ लुणकर, डॉ. विष्णु माथुर, डॉ. तनुज दवे, सेवा भारती प्रांत के कार्यकर्ता और संत समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
मोबाइल वैन सेवा उदयपुर महानगर और जिले की विभिन्न सेवा बस्तियों में जाकर निशुल्क चिकित्सा सेवाएं, जांच और परामर्श प्रदान करेगी। शुभारंभ के दौरान रामपुरा की एकलव्य बस्ती में 66 व्यक्तियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाएं वितरित की गईं। यह पहल समाज के वंचित वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता