RAJASTHAN

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

कोटा, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित सभी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिये कोटा शहर में नये सत्र से स्टूडेंट केयरिंग का नया अध्याय ‘कोटा केयर्स’ प्रारम्भ किया जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर जिला प्रशासन और कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में इस प्रेरक पहल की घोषणा सोमवार शाम विजयश्री रंगमंच पर की गई।

इस अवसर पर शहर के जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी, भजन व लोकगीत गायिका मैथिली ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, कोचिंग संस्थानों के निदेशक, हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष व संचालक, मैस संचालक, जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी व कई शिक्षाविद मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोचिंग विद्यार्थियों, अभिभावकों सहित शहरवासियों ने भाग लिया।

जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि जिला प्रशासन और कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी ने मिलकर नए सत्र के लिए ‘कोटा केयर्स’ की घोषणा की है जो विभिन्न राज्यों से कोटा में कोचिंग के लिए आने वाले विद्यार्थियों की केयरिंग और अच्छे कॅरियर बनाने की दिशा में प्रयासों को तेज करेगा। यह उपयोगी पहल शहर के हर वर्ग को साथ लेकर शुरू की गई है। जिला प्रशासन कोटा को स्टूडेंट केयरिंग के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल शहर बनाने की अपेक्षा रखता है जो समन्वय, सुरक्षा और सामूहिक प्रयासों के विश्वास पर आधारित होगा।

देश मे कोटा इकलौता ऐसा शहर है जहां के नागरिक सालाना डेढ़ से दो लाख छात्रों की मेजबानी करते आ रहे है। कोटा ने पिछले 4 दशकों में 30 लाख से अधिक छात्रों और उनके अभिभावको का विश्वास जीता है। देश को अब तक 10 लाख से डॉक्टर व इंजीनियर कोटा शहर ने दिए हैं। हमें कोटा केयर्स के माध्यम से मिलकर इस विश्वास को और आगे ले जाना है। कोटा केयर्स अभियान का उद्देश्य सिर्फ कोटा में स्टूडेंट केयरिंग का ऐसा मॉडल विकसित करना है जो देश ही नहीं दुनिया के लिए प्रेरक बने, जिसे आगे चलकर पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में फोलो किया जाए।

ऑटोवाले से हॉस्टल वाले तक सब जुडेंगे-

इस अभियान में जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस, सरकारी विभाग, कोचिंग संस्थान, फैकल्टी, हॉस्टल, मेस, रेस्तरां व होटल संचालक, व्यापारी, ऑटोरिक्शा चालक के साथ अन्य सभी कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग से जुड़े सभी शहरवासियों को साथ लिया जाएगा। हर शहरवासी कोटा को आगे बढ़ाने के प्रति जिम्मेदार होकर कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए बेहतर वातावरण देने की कोशिश करेंगे।

कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संदेश दिया कि कोटा के विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी है। बाहर से कोटा आने वाले हर विद्यार्थी को बेहतर वातावरण देना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। कोटा केयर्स हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करेगा। जिससे हर छात्र अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिये सक्षम, समर्थ और सशक्त महसूस करे। यह पहल कोटा को भारत का प्रमुख शैक्षणिक केंद्र बनाये रखने में मील का पत्थर साबित होगी।

कोटा में दिखेगा सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण –

जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि इस अभियान में विद्यार्थी हित में सबको एकजुट कर संवेदनशील और प्रशिक्षित करने के लिए कई कार्यक्रम किए जाएंगे। छात्रों के लिए शैक्षणिक, भावनात्मक और तार्किक सहायता का मजबूत नेटवर्क बनाया जाएगा। विद्यार्थियों के सपने सच करने के लिए सामूहिक विकास, सुरक्षा और साझा जवाबदेही का कल्चर बनाया जाएगा। ‘कोटा केयर्स’ द्वारा छात्रों को अनुकूल शैक्षणिक वातावरण मुहैया कराने के लिए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, कोचिंग संस्थान, छात्रावास संघ, पेरेन्ट्स और स्टूडेंट्स के साथ व्यापक परामर्श करते हुए प्रेरक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ की जायेगी।

ऐसे कार्यक्रम होंगें-

स्टेक होल्डर्स ट्रेनिंग- स्थानीय नागरिकों को कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स की चुनौतियों को पहचानने और उनका जवाब देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगाए इसके लिए वर्कशॉप होंगी।

स्टूडेंट सपोर्ट- छात्रों की आवश्यकताओं को व्यापक रूप से समझते हुए कोचिंग संस्थानोंए स्वास्थ्य सेवा देने वालों और नियम.कानून के संबंध में सहायता करने वाले एक्सपर्ट को जोड़कर मजबूत तंत्र विकसित किया जाएगा।

संसाधन विकास- छात्रों के लिए व्यापक मार्गदर्शिका और डिजिटल उपकरण, जिनमें मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों से लेकर शहरी जीवन के लिए नेविगेशन युक्तियों तक सब कुछ शामिल होगा।

स्टोरी टेलिंग- छात्रों और उनके परिवारों के बीच विश्वास और आशा को प्रेरित करने के लिए उनके सकारात्मक अनुभवों को साझा करने के लिए उत्साहित किया जाएगा।

कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी-

कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी (केएसडब्ल्यूएस) एक पंजीकृत सोसाइटी है जो स्टूडेंट्स को बेहतर माहौल देने के लिए समर्पित है। जिला प्रशासन, विभिन्न सरकारी और निजी संगठनों के साथ मिलकर छात्रहित में कई गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इसमें कोटा कार्निवल, कॉफी विद कलक्टर, मोटिवेशनल वर्कशॉप, कॅरियर सेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा जागरूकता अभियान, कौशल विकास कार्यक्रम सहित अन्य कई गतिविधियां शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द

Most Popular

To Top