Haryana

झज्जर: स्कूल नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीत कर लाैटे पहलवानों का किया गया अभिनंदन

स्कूल नेशनल गेम्स के गोल्ड विजेता पहलवान अपने कोच और साथी पहलवानों के साथ।

झज्जर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्कूल नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जितने वाले हिन्द केसरी सोनू पहलवान अखाड़ा मांडोठी के दो पहलवानों का मंगलवार को अखाड़े में लौटने पर साथी पहलवानों और प्रशिक्षकों ने अभिनंदन किया। अंडर 19 आयु वर्ग के स्कूल नेशनल खेल यूपी के मेरठ में आयोजित किए गए थे। अखाड़े के पहलवान विकास मांडोठी ने अंडर 19 के 92 किलो फ्री स्टाइल में और 125 किलो भार वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में हरदीप बामड़ौली ने गोल्ड मेडल हासिल किया है।

अखाड़े में पहुंचने पर दोनों पहलवानों का साथी पहलवानों, कोच और कुश्ती प्रेमियों ने स्वागत किया। अखाड़े के कोच और अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र ने बताया कि दोनों पहलवान अपने अपने भार वर्ग में देश के उभरते हुए उम्दा पहलवान हैं जो तकनीकी तौर पर भी काफी मजबूत हैं। उन्होंने बताया कि हिन्द केसरी सोनू पहलवान अखाड़े में फ्री स्टाइल के साथ ग्रीको रोमन कुश्ती के भी पहलवान प्रैक्टिस कर रहे हैं। कई अंतरराष्ट्रीय पहलवान भी अखाड़े में हर रोज प्रैक्टिस कर रहे हैं। इनका सानिध्य मिलने से नए और उभरते हुए पहलवान लगातार बेहतर प्रर्दशन कर अखाड़े और प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि स्कूल नेशनल में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहलवान विकास और हरदीप भी भविष्य में देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल हासिल करेंगे। इस मौके पर हिन्द केसरी सोनू पहलवान, अर्जुन अवार्डी कोच ओमबीर सिंह, सेठी पहलवान, गुड्डा नेवी, सुधीर कोच, रिंकू कोच, अनुराग कोच, मुकेश कोच, कृष्ण छारा, भारत केसरी काला अहरी, कुक्कड़ उस्ताद, बिल्लू ठेकेदार, रामकिशन जाखौदा, संजय रूहल, पवन जाखौदा, राजा रिटौली, सरूप पहलवान, जितेन्द्र आसौदा और राहुल फिजियो सहित काफी संख्या में कुश्ती प्रेमियों ने पहलवानों को फूलमाला पहनाई और मिठाई खिलाकर बधाई भी दी।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top