
सिलीगुड़ी, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल सरकार के शाखा सचिवालय उत्तरकन्या तक मार्च के दौरान डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि रैली में शामिल लोग शांतिपूर्वक उत्तरकन्या की ओर बढ़ रहे थे। हम अपनी मांगों के समर्थन में उत्तरकन्या अभियान में शामिल हुए है। लेकिन पुलिस ने बिना किसी उकसावे के हम पर लाठीचार्ज कर दिया। जिससे हमारे कई कार्यकर्ता घायल हुए है।
दरअसल, डीवाईएफआई ने बेरोजगार विरोधी दिवस मनाते हुए शुक्रवार दोपहर को जलपाईमोड़ से उत्तरकन्या अभियान का आह्वान किया था। अभियान में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी के साथ मार्च में शामिल हुए। पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने डीवाईएफआई समर्थकों को तीनबत्ती मोड़ क्षेत्र में रोक दिया। इस दौरान घंटों डीवाईएफआई के नेताओं ने क्रमवार प्रशासनिक अधिकारियों से उत्तरकन्या जाने की बात किए। लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिली। इस बीच जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश किया तो भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। वाटर कैनन भी चलाया गया। झड़प के कारण सिलीगुड़ी शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित हो गया। बाद में डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी के साथ एक-एक सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
