Uttrakhand

दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल

संघर्ष के दौरान

हरिद्वार, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में बीती रात दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। दोनों तरफ से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसके बाद महिलाएं भी मैदान में कूद पड़ी। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया।

प्रभारी निरीक्षक, गंगनहर कोतवाली एश्वर्य पाल ने बताया कि मारपीट में दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है और कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top