Sports

राजौरी के मलुत में स्वर्गीय राइफलमैन एजाज, शौर्य चक्र वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

बालीवाल मैच खाेलते हुए खिलाडी््

राजौरी, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने शौर्य चक्र पुरस्कार विजेता स्वर्गीय राइफलमैन एजाज की याद में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। जो एक बहादुर योद्धा थे जिन्होंने देश की सेवा में असम में विद्रोहियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।

यह टूर्नामेंट राजौरी के मलुत में आयोजित किया गया जिसमें दरहाल ब्लॉक के गांवों की कुल 8 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में वॉलीबॉल टीम, दुदाज विजेता और वॉलीबॉल टीम, दरहाल उपविजेता रही। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना और अनुशासन, टीम वर्क और शारीरिक फिटनेस की भावना को बढ़ावा देना था साथ ही नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना था।

सक्रिय भागीदारी और उत्साही प्रतिस्पर्धा के माध्यम से इस आयोजन ने युवाओं को मादक द्रव्यों के सेवन के एक सकारात्मक और सशक्त विकल्प के रूप में खेलों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। भारतीय सेना युवा प्रतिभाओं को पोषित करने और ऐसे सार्थक जुड़ावों के माध्यम से अपने नायकों की विरासत का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top