रायपुर 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में गुरुवार की देर रात चार आईपीएस अफसराें का तबादला किया है। लाल उमेद सिंह को रायपुर एसपी बनाया गया है, वहीं रायपुर एसपी संतोष सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा एसपी कोरिया आईपीएस सूरज सिंह परिहार को 14 वीं बटालियन बालोद भेजा गया है। वहीं आईपीएस रवि कुर्रे को कोरिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जारी आदेश में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हरीश राठौर को एसपी सीएम सिक्योरिटी बनाया गया है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल