Madhya Pradesh

बैतूल में देर रात किसान के मकान में लगी आग, आंगन में बंधे 6 मवेशी झुलसे

बैतूल में देर रात किसान के मकान में लगी आग

बैतूल, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक किसान में मकान में अचानक आग लग गई। आगजनी की घटना में घर में बंधे 6 मवेशी झुलस गए। बचाव कार्य के दौरान के एक व्यक्ति का हाथ भी जल गया।सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार घटना ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में मंगलवार रात करीब तीन बजे की है। यहां किसान रामराव दशरथ कुंभारे के घर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आसपास के लोग इक्ट्‌ठा हो गए। लोगों ने तत्काल मकान में बंधे मवेशियों को बचाने का प्रयास किया। फिर भी छह मवेशी आग की चपेट में आ गए। कुछ ही देर में आग की लपटें पड़ोसी सुनील कुमार व्यास के घर तक पहुंच गईं। उनके मकान की खिड़कियों के शीशे चटक गए। बचाव कार्य के दौरान सुनील कुमार का एक हाथ भी झुलस गया। घटना में बिजली का मुख्य केबल जल जाने से पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। पड़ोसी घरों की बिजली फिटिंग और पाइपलाइन को भी नुकसान पहुंचा। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक किसान रामराव दशरथ कुंभारे का घर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top