सहरसा, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
वैश्य समाज कार्यालय में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई।
देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती पर मीर टोला स्थित वैश्य समाज के कार्यालय मे बुधवार को उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।जंयती समारोह मे मुख्य रुप से भामाशाह विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार भाजपा के नेता नरेश साह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी भारत के दसवें प्रधानमन्त्री थे।
उन्होंने प्रधानमंत्री का पद तीन बार संभाला है।वही देश की आधारभूत संरचना एवं अर्थव्यव्स्था को नई दशा और दिशा तय की।अटल जी के नेतृत्व, विचारधारा, और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि वाजपेयी जी के 1998-99 के प्रधानमंत्री के कार्यकाल को ”दृढ़निश्चकय के एक साल” के रूप में जाना जाता है। इसी दौरान 1998 के मई महीने में भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया था जिन्होंने परमाणु परीक्षण को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने कहा कि
1975-77 आपातकाल के दौरान कैद किए गए कविताओं का संग्रह था, और अमर आग है।
अपनी कविता के सम्बन्ध में उन्होंने लिखा, मेरी कविता युद्ध की घोषणा है। हारने के लिए एक निर्वासन नहीं है।यह हारने वाले सैनिक की निराशा की ड्रमबीट नहीं है, लेकिन युद्ध योद्धा की जीत होगी।जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि वाजपेयी जी इकलौते नेता हैं जिन्हें चार अलग-अलग राज्यों उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचने का गौरव हासिल है।
एक प्रधानमंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल गौरवशाली रहा।इस अवसर पर उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन चौधरी, विजय गुप्ता, शशि सोनी, कामेश साह, संतोष कुमार मुंगेरी, श्यामनंदन पोद्दार, अरूण जयसवाल, संरपंच लालबहादुर साह, पूर्व मुखिया राजकिशोर साह उर्फ मन्टून, बैजनाथ भगत, मुन्ना गुप्ता, धुर्व ठाकुर, हरेराम साह, निरंजन कुमार आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार