Bihar

सीवान में बीते साल टीबी के साढ़े 6 हजार नए मरीज मिले, 4 हजार अभी भी इलाजरत 

सीवान, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

जिले में पिछले एक साल में करीब 6 हजार 5 सौ टीबी के नए मरीजों की पहचान की गयी है। इनमें फस्ट लाइन और एमडीआर दोनों तरह के रोगियों की संख्या शामिल है।

ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग टीबी उन्मूलन को लेकर सभी प्रखंडों में जांच का दायरा बढ़ा दिया है। दरअसल पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक निजी व सरकारी अस्पतालों में करीब 90 हजार लोगों के बलगम की जांच की गई थी। इसमें से साढ़े छह हजार टीबी के नए मरीजों की पुष्टि हुई। जिले में कुल इलाजरत टीबी रोगियों की संख्या इन दिनों चार हजार के करीब पहुंच गयी है।

एक्सरे और लैब जांच से मरीजों की हो रही है पहचानसीवान के सदर अस्पताल और अन्य कई अस्पतालों में टीबी मरीजों के लिए एक्सरे का संचालन किया जा रहा है। जहां टीबी रोगियों की पहचान की जाती है। यक्ष्मा विभाग में एक विशेष एक्सरे मशीन का संचालन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि टीबी रोगियों की पहचान के लिए जिले के अधिकांश प्रखंडों में ट्रनेट मशीन से जांच की जा रही है। सदर अस्पताल के यक्ष्मा विभाग और मैरवा में तीन सीवीनेट मशीन लगाया जा चुका है। वहीं, दवा खाने वाले रोगियों का माइक्रोस्कोंपी से फॉलो की जा रही है।

जिला संचारी रोग पदाधिकारी डाक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जिले में टीबी उन्मूलन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में रोगी भी मिल रहे हैं और सभी का इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नियमित रूप से एक्सरे टेक्नीशियन और लैब टेक्नीशियन की मदद से संभावित लोगों की जांच कराया जाता हैं। ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में करीब चार हजार टीबी मरीजों का उपचार किया जा रहा है। सभी सरकारी अस्पतालों में जांच व दवा की मुफ्त व्यवस्था की गयी है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीनबंधु सिंह

Most Popular

To Top