नई दिल्ली, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि भारतीय रेलवे ने त्योहारों और छुट्टियों के दौरान पिछले साल 527 होली स्पेशल, 6369 ग्रीष्मकालीन स्पेशल और 4480 छठ व दिवाली स्पेशल ट्रेनें संचालित की गईं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि महामारी के कारण वर्ष 2019 से 2024 तक यात्री यातायात में बहुत अधिक अंतर रहा। हालांकि, भारतीय रेलवे (आईआर), विभिन्न प्रकार की नियमित समय-सारिणी वाली ट्रेनें चलाता है, जैसे उपनगरीय, छोटी दूरी की यात्री ट्रेनें, लंबी दूरी की, मेल एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनें, जो यात्रियों के विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग संरचना के साथ संचालित होती हैं।
वैष्णव ने कहा कि मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की संरचना के बारे में मौजूदा नीति के अनुसार, 22 कोच वाली ट्रेन में 12 सामान्य श्रेणी और स्लीपर श्रेणी के गैर-एसी कोच और आठ एसी कोच की व्यवस्था है, जिससे सामान्य और गैर-एसी स्लीपर कोच का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए अधिक सुविधा उपलब्ध होती है। वर्तमान में ट्रेन सेवाओं के संचालन के लिए उपयोग किए जा रहे कुल कोचों में से दो-तिहाई गैर-एसी और एक-तिहाई एसी प्रकार के हैं। इसके अतिरिक्त, भारतीय रेलवे ने अमृत भारत सेवाओं का संचालन भी शुरू किया है जो यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने वाली पूरी तरह से गैर-एसी ट्रेनें हैं।
रेल मंत्री ने कहा कि इसके अलावा, भारतीय रेलवे त्योहारों, छुट्टियों आदि के दौरान विशेष ट्रेन सेवाओं का संचालन करके यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने का निरंतर प्रयास करता है। 2023 के दौरान, 527 होली स्पेशल, 6369 ग्रीष्मकालीन स्पेशल और 4480 छठ व दिवाली स्पेशल का संचालन किया गया। इसके अलावा, अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए, स्थायी और अस्थायी दोनों आधार पर ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की जाती है। ये भारतीय रेलवे पर चल रही प्रक्रियाएं हैं। इसके अलावा, बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने जनरल क्लास और स्लीपर क्लास कोच सहित 10,000 नॉन-एसी कोच बनाने की योजना बनाई है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / रामानुज