RAJASTHAN

ऑनलाइन आवेदन-पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने का अंतिम अवसर 21 तक

राजस्थान लोक सेवा आयोग

जयपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी) परीक्षा-2023 के अन्तर्गत दाे जनवरी को घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम 11 से 17 जनवरी तक भरवाए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस अवधि में ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरा है, उन्हें ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने के लिए अंतिम अवसर 18 से 21 जनवरी तक दिया गया है।

अभ्यर्थी इस अवधि में ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम समयान्तर्गत भर सकेंगे। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने का अन्य कोई अवसर नहीं मिलेगा। इस संबंध में शेष शर्तें आयोग की ओर से नाै जनवरी काे जारी आदेश के अनुसार ही रहेगी। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top