अररिया, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
अररिया सहित इसके ग्रामीण इलाकों में शनिवार के साथ रविवार को भी शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा को अंतिम विदाई दी गई। अगली वर्ष फिर से अनेक आह्वान के साथ शहर में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। बैंड बाजे के धुन पर मां दुर्गा के भक्त आरती के साथ झूमते हुए मां के जयकारे लगाते हुए मां को विदाई दी।
अररिया में परमान नदी के त्रिशुलिया घाट पर जहां प्रतिमा का विसर्जन किया गया।वहीं फारबिसगंज में सीताधार,कोठीहाट नहर और सुलतान पोखर में मां दुर्गा के प्रतिमा का विर्सजन किया गया।विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।खुद डीएम अनिल कुमार,एसपी अमित रंजन,सदर एसडीओ अनिकेत कुमार,सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,थानाध्यक्ष मनीष रजक,फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह शोभायात्रा जुलूस और विर्सजन की मॉनिटरिंग के साथ विधि व्यवस्था संधारण में लगे रहे।नगर परिषद की ओर से रोशनी और साफ सफाई का पुख्ता इंतजाम रहा।ग्रामीण इलाकों में भी इस बार प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।पुलिस अधिकारी और बलों के साथ पूरे विसर्जन जुलूस का वीडियोग्राफी और ड्रोन से निगरानी किया गाय।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर