Uttar Pradesh

वीर शहीद चन्द्र प्रकाश पटेल को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, हजारों ने किया बलिदान को नमन

फाइल फोटो चन्द्र प्रकाश पटेल।

मीरजापुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना के वीर जवान चन्द्र प्रकाश पटेल, जो 99 बटालियन सूरजगढ़, जयपुर (राजस्थान) में तैनात थे, ने देश की रक्षा करते हुए शहादत दी। उनके पैतृक गांव नरायनपुर जमुआ, विकास खंड मझवा में मंगलवार को अंतिम सलामी देने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शोकाकुल माहौल में पूरे क्षेत्र में जब तक सूरज-चांद रहेगा, जमुआ के लाल तेरा नाम रहेगा के नारे गूंजते रहे।

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सदन में व्यस्तता के चलते गांव में उपस्थित न हो पाने पर दिल्ली से ही नम आंखों से वीर सपूत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश पदाधिकारी दुर्गेश सिंह पटेल, रामबृक्ष बिंद, सुखराज पटेल और हर्षित पटेल सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी गांव पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शहीद को अंतिम सलामी दी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top