Assam

मानकाचर में 137 स्कूलों में गुणोत्सव का अंतिम दिन

मानकाचर में 137 स्कूलों में गुणोत्सव के अंतिम दिन की तस्वीर।

मानकाचर, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । मानकाचर में पहले चरण के गुणोत्सव का गुरुवार को अंतिम दिन है। 137 स्कूलों के 19,968 छात्रों के बीच यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जिले में 6 जनवरी को 415 स्कूलों में स्व-मूल्यांकन के बाद 7 और 8 जनवरी को कुल 278 स्कूलों में गुणोत्सव आयोजित किया गया। आज तीसरे और अंतिम दिन 137 स्कूलों में यह कार्यक्रम चल रहा है।

जिले में गुणोत्सव के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारी बाहरी मूल्यांकनकर्ता के रूप में मौजूद हैं। खारुआबांधा जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 1,100 से अधिक छात्रों के लिए तीन मूल्यांकनकर्ता कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं।

इसके साथ ही, जिले के सादुल्लाबाड़ी एमई स्कूल में मानकाचर के विधायक अमिनुल इस्लाम को बाहरी मूल्यांकनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top