Uttar Pradesh

जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दूबे

मुरादाबाद, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दूबे ने शनिवार को बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा- सत्र 2025-26 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 17 जुलाई से प्रारम्भ हो चुके है। इसकी अंतिम तिथि 16 सितंबर है। यह प्रवेश परीक्षा शनिवार 18 जनवरी 2025 को संपन्न होगी। इसके लिए कक्षा-पांच में अध्ययनरत विद्यार्थी कक्षा-छह में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक की जन्मतिथि एक मई 2013 से 30 जुलाई 2015 के बीच होनी चाहिए।

डा. अरूण कुमार दूबे ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश हेतु आवेदक मुरादाबाद जनपद के सरकारी, मान्यता प्राप्त स्कूल में इस वर्ष कक्षा-पांच अध्ययनरत हो। छात्र-छात्रायें आवेदन हेतु आनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाइट www.navodaya.gov.in के माध्यम से एवं निम्न लिंक- https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/index/Registration के द्वारा भी फार्म भर सकते है। जनपद के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि कक्षा-पांच में अध्ययनरत छात्र, छात्राएं पीएम स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालेवाला ठाकुर द्वारा मुरादाबाद में कक्षा-छह में प्रवेश हेतु आवेदन भरना चाहते हैं, उन्हें ससमय सूचित करें।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top