HimachalPradesh

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवंबर तक बढ़ी

शिमला, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश पुलिस की नौकरी तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 1088 पदों पर विशेष भर्ती के लिए हिमाचल लोकसेवा आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तारीख़ बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी

आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 12 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में लोकसेवा आयोग की तरफ से शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी की गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 थी।

दरअसल अंतिम समय में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन आने से लोक सेवा आयोग की साइट के माध्यम से फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही थी और ऐसे में अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पा रहे थे। ऐसे में अभ्यर्थियों की मांग है कि दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए आयोग ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाए। ऐसे में आयोग ने आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया है और अब अभ्यर्थी 12 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जानकारी अनुसार अब तक इन पदों के लिए 93 हजार से अधिक उम्मीदवारों के आवेदन आ चुके हैं।

पुरुष कांस्टेबल के 708 और महिला कांस्टेबल के 380 पद रिक्त

लोक सेवा आयोग की ओर से पुरुष कांस्टेबल के 708 पद और महिला कांस्टेबल के 380 पदों को भरा जाएगा। ये कांस्टेबल नशे की रोकथाम के लिए भर्ती किये जा रहे हैं। लिखित परीक्षा पास करने वालों का डोप टेस्ट भी होगा। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में विशेष कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 90 अंकों की होगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को हाइट के लिए अधिकतम 6 अंक मिलेंगे और एन.सी.सी. सर्टीफिकेट्स के अधिकतम 4 अंक निर्धारित किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top