Sports

सत्र 2025 के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 जनवरी

डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता

मुरादाबाद, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी अधिवक्ता विजय गुप्ता ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सत्र 2025 के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दो दिन शेष बचे हैं। इसकी अंतिम तिथि 28 जनवरी है। बिना रजिस्ट्रेशन के खिलाड़ी बीसीसीआई व यूपीसीए के किसी भी ट्रायल, मैच और टूर्नामेंट में प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे।

पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने आगे कहा कि रजिस्ट्रेशन फीस 28 जनवरी के बाद भी जमा की जा सकती है लेकिन पंजीकरण 28 जनवरी तक हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के किसी भी ट्रायल, मैच और टूर्नामेंट में प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top