वाराणसी,23 जनवरी (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू)में सत्र 2024-25 के पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। पीएचडी प्रवेश से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रो. एस के दुबे के नेतृत्व में गठित समिति की अनुशंसाओं को मंज़ूर करते हुए विश्वविद्यालय प्रवेश समन्वयन बोर्ड ने अंतिम तिथि बढ़ाने को मंज़ूरी दी है। समन्वयन बोर्ड ने एक अन्य महत्वपूर्ण अनुशंसा को मंज़ूर कर लिया गया है, जिसके अनुसार आरईटी मोड के अंतर्गत प्रवेश के लिए 1 सीट के लिए सभी अर्ह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया जाएगा।
विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को वर्ष में दो बार आयोजित करने के विषय को विश्वविद्यालय प्रवेश समन्वयन बोर्ड ने निर्णय के लिए संबंधित सक्षम प्राधिकारी को भेजने की अनुशंसा की है। जिसमें पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को वर्ष में एक बार कराने का निर्णय लिया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी