RAJASTHAN

वायुसेना में अग्निवीर भर्ती पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई

jodhpur

जोधपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीर वायु भर्ती 01/2026 के लिए ऑनलाईन पंजीकरण की अन्तिम तिथि दो फरवरी तक बढ़ा दी गई है।

इच्छुक अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उम्मीदवार भर्ती से सम्बंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए उम्मीदवार अब दो फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। इस भर्ती के लिए एक जनवरी 2005 से एक जुलाई 2008 (दोनो दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उम्मीदवार पात्र होगें। उम्मीदवार का 12वीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित और भौतिक विषय के साथ या कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंक सहित अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक अनिवार्य है अथवा तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र है ।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top