Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अंतिम मौका

सीएसजेएमयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अंतिम मौका

– पहले आओ पहले पाओ के आधार 30 जुलाई तक ले सकते हैं प्रवेश

कानपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अगर आप इंटरमीडिएट या स्नातक उत्तीर्ण हैं और किसी वजह से आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन नहीं ले सके हैं तो ऐसे छात्रों के लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश पाने का अंतिम मौका दिया जा रहा है। छात्र इसमें प्रवेश लेकर जहां आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं, वहीं पत्रकारिता जैसे लोकप्रिय जॉब ऑप्शन वाले क्षेत्र में अपना भविष्य भी संवार सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि समाज में नेम और फेम का अवसर प्रदान करने वाला पत्रकारिता का क्षेत्र छात्रों के बीच एक लोकप्रिय जॉब ऑप्शन बनता जा रहा है। छात्र खबरों की दुनिया से खुद को जोड़े रखना चाहते हैं और पत्रकारिता में अपना करियर बनाना चाहते हैं। पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में पत्रकारिता से संबंधित कई प्रकार के कोर्स संंचालित किये जा रहे हैं और सबकी अलग अलग फीस निर्धारित है।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रवेश समन्वयक डॉ. ओम शंकर गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि इच्छुक छात्र अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीधे विभाग में संपर्क कर सकते हैं। यहां उनके रजिस्ट्रेशन के साथ शैक्षिक अभिलेखों की जांच और काउंसलिंग कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। बताया कि यहां पर रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। पत्रकारिता पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मिडिया, कारपोरेट हाउसेज, विज्ञापन एजेंसियों, जनसंपर्क एजेंसियों, सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के साथ खुद का स्टार्टअप स्थापित करके अपना कॅरियर बनाया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top