अवंतीपोरा, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में त्राल इलाके से सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। इस आतंकी के कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर अवंतीपोरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेना की 42आरआर और सीआरपीएफ की 180 बटालियन के साथ मिलकर पुलिस स्टेशन त्राल के पिंगलिश इलाके के बागों से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान इरशाद अहमद चोपन पुत्र अब्दुल रहमान चोपन निवासी लुरगाम त्राल के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक पिस्तौल, 18 पिस्तौल राउंड और दाे मैगजीन सहित हथियार और गोला-बारूद के साथ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह दक्षिण कश्मीर रेंज में कई आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में शामिल रहा है। उल्लेखनीय है कि आतंकी कि इरशाद अहमद चोपन इसी साल 24 अक्टूबर को बिजनौर यूपी निवासी शुभम कुमार नामक एक बाहरी मजदूर पर गोलीबारी से संबंधित पुलिस स्टेशन त्राल में दर्ज एक मामले में शामिल था, जिसमें उक्त मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था। बयान में बताया गया है कि जांच चल रही है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह