Uttar Pradesh

गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में लेजर सर्जरी कैम्प 26 से

गोरखपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । आरोग्यधाम बालापार स्थित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय में 26 से 28 अगस्त तक तीन दिवसीय नि:शुल्क वृहद लेजर सर्जरी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में अंतरराष्ट्रीय ख्याति के कैंसर सर्जन और लैप्रोस्कोपिक एवं किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय माहेश्वरी तथा सीनियर सर्जन (पेट, आंत, गाल ब्लेडर, पाइल्स और कैंसर रोग विशेषज्ञ) डॉ. रेखा माहेश्वरी की मौजूदगी मरीजों की लेजर सर्जरी के लिए रहेगी।

इस कैम्प के जरिये पूर्वांचल में पहली बार बिना चीर फाड़, बिना बेहोश के लोकल एनेस्थीसिया द्वारा लेजर सर्जरी से पेट,आंत, लीवर, गाल ब्लेडर, पाइल्स और कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। कैम्प में तीनों दिन दोनों विशेषज्ञ चिकित्सक सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक मरीजों का इलाज करेंगे। नई प्रविधि से लेजर सर्जरी में मरीजों को बहुत तकलीफ नहीं होगी और आधे घंटे का ही समय लगेगा। कैंसर के इलाज में चालीस साल की विशेषज्ञता का अनुभव रखने वाले डॉ. संजय माहेश्वरी स्लोन मेमोरियल यूएसए और टाटा मेमोरियल मुम्बई में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जबकि डॉ. रेखा माहेश्वरी की भी सर्जरी के क्षेत्र में ग्लोबल पहचान है। दोनों विशेषज्ञ कैम्प में मुफ्त परामर्श देने और इलाज करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top