Assam

मणिपुर में बड़े पैमाने पर अभियान, केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के आठ कैडर गिरफ्तार

मणिपुर में बड़े पैमाने पर अभियान में हथियारों के साथ गिरफ्तार केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के आठ कैडरों की तस्वीर।
मणिपुर में बड़े पैमाने पर बरामद हथियारों की तस्वीर।

इंफाल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 14 दिसंबर को मणिपुर के केइराक में अज्ञात हथियारबंद हमलावरों द्वारा दो गैर-स्थानीय व्यक्तियों की हत्या के बाद मणिपुर पुलिस ने बड़े पैमाने पर विभिन्न संदिग्ध क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। इसी कड़ी में, काकचिंग जिले के काकचिंग लामखाई इलाके से मणिपुर पुलिस ने केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक सक्रिय कैडर इरेंगबम रमेश्वर सिंह (48) को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान रमेश्वर सिंह के खुलासे पर पुलिस टीम ने काकचिंग मामांग चिंग लैफम लोकनुंग इलाके में स्थित एक कैंप पर छापा मारा और मौके से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के सात अन्य कैडरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कैडरों की पहचान एलांगबम हीरोजीत सिंह (40), हैकृजम प्रेम (28), ओक्रम अरुंदत्ता (30), सेंजम रेबिंगसन (27), ओक्रम अमरजीत (31), अरिबम घनेन्द्रजीत शर्मा (25) तथा चोंगथम राजकुमार (26) के रूप में हुई है।

पुलिस ने छापे के दौरान कई हथियार और अन्य सामग्री बरामद की। जिनमें 7.65 पिस्टल सहित मैगजीन – 1, देसी निर्मित 9मिमी पिस्टल सहित मैगजीन – 1, .32 पिस्टल सहित मैगजीन – 1, देसी निर्मित 7.62 स्नाइपर राइफल सहित मैगजीन – 1, डीबीबीएल गन – 2, एसबीबीएल गन – 2, एचई ग्रेनेड सहित डेटोनेटर – 3, जिंदा कारतूस – 19, खाली कारतूस – 2, बाओफेंग हैंडसेट और चार्जर – 2, मोबाइल फोन – 10, बिना रजिस्ट्रेशन वाला टू-व्हीलर वाहन – एक तथा अन्य कई संदिग्ध सामान शामिल हैं।

मणिपुर पुलिस ने बताया कि यह अभियान राज्य में शांति और सुरक्षा बहाल करने के लिए जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top