झाबुआ, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के रानापुर जनपद क्षेत्र के ग्राम रुपाखेड़ा में आबकारी विभाग द्वारा सोमवार को की गई कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से घर में छुपा कर रखी गई शराब बरामद की गई है। विभागीय जानकारी अनुसार शराब के अवैध कारोबारी के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया है। बरामद शराब का अनुमानित मूल्य एक लाख रुपये से अधिक है।
उक्त कार्यवाही के संबंध में दी गई जानकारी में जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया ने बताया कि सोमवार को विश्वसनीय तौर पर सूचना मिली थी कि जिले के रानापुर जनपद क्षेत्र के ग्राम रुपाखेड़ा में एक घर में बड़ी मात्रा में शराब छुपा कर रखी हुई है। मिली सूचना के आधार पर आबकारी उप निरीक्षक विकास वर्मा आबकारी अकलेश सोलंकी निर्दिष्ट स्थान पर पहुंची और संबंधित रिहायशी मकान की घेराबंदी की गई, और जब उस रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी ली गई तो वहां माउन्ट बियर कैन की 14 पेटी व 01 पेटी बोतल, किंगफिशर कैन की 01 पेटी, हंटर सुपर स्ट्रोंग कैन की 01 पेटी, बैगपाईपर व्हिस्की 03 पेटी, रॉयल स्टेग व्हिस्कि 01 पेटी एवं लंदन प्राईड वोदका 01 पेटी विदेशी मदिरा, इस तरह कुल 22 पेटी (243 बल्क लीटर) अवैध शराब छुपा कर रखी पाई गई। आबकारी विभाग की टीम द्वारा उक्त अवैध शराब को विधिवत जप्त कर आरोपी मयूर पुत्र नरेंद्र पंचाल उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम रूपाखेड़ा के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34 (1) (क) एवं 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही के दौरान नवीन विधान के तहत विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की गई। उक्त जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य राशि रुपये 100440 है।
जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि आरोपी कारोबारी मयूर पुत्र नरेंद्र पंचाल, निवासी ग्राम रूपाखेड़ा को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा