Assam

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त

शोणितपुर (असम), 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शोणितपुर जिले की तेजपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अरुणाचल प्रदेश में निर्मित और वहीं के लिए जारी अंग्रेजी शराब जब्त किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान कार्बी आंगलोंग की ओर जा रहे ट्रक (एनएल-01एफ- 6996) से 700 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। जब्त किए गए अंग्रेजी शराब को अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए निर्मित किया गया था।

अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब की तस्करी की जानकारी मिलने के बाद तेजपुर पुलिस द्वारा कलियाभोमोरा सेतु के समीप अभियान चलाया गया। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।

जब्त की गई अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने पकड़े गए ट्रक चालक और जब्त की गई अंग्रेजी शराब को आबकारी विभाग को सौंप दिया है। आबकारी विभाग इस संबंध में एक प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top